पारुल विश्वविद्यालय में दो गुटों में झड़प, 20 छात्र घायल

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2017 04:04 AM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2017 04:06 AM (IST)
पारुल विश्वविद्यालय में दो गुटों में  झड़प, 20 छात्र घायल
पारुल विश्वविद्यालय में दो गुटों में झड़प, 20 छात्र घायल

वड़ोदरा, जेएनएन। वड़ोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में बीती रात जमकर हिंसा हुई। छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसा में 20 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गए हैं, जिसमें से एक छात्र की हालत गंभीर है।

पूरे विवाद की शुरुआत रात सवा नौ बजे के बीच हुई जब मामूली बात को लेकर देसी और विदेशी छात्रों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई की मामला मारपीट तक जा पहुंचा।

गौरतलब है कि पारुल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में देश और विदेश के करीब पांच हजार छात्र रहते हैं। देसी और विदेशी छात्रों के लिए अलग-अलग हॉस्टल है जो आमने सामने ही है।

कहा जा रहा है कि विवाद की शुरुआत दो छात्रों की बाइक में टक्कर से हुई। दो छात्रों का विवाद देसी और विदेशी का बन गया और हिंसा बढ़ गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई इस हिंसा में जीतेश पटेल नाम का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी है।

गांधीनगर के रहने वाला जीतेश अभी आईसीयू में भर्ती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी