सोमनाथ के साथ समुद्र दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

सोमनाथ ट्रस्ट व यात्रा धाम विभाग मिलकर अरब समुद्र में डेढ़ किलोमीटर का पुल बनवाएगा ताकि यात्री समुद्र में अंदर तक जाकर समुद्र दर्शन का आनंद ले सकेंगे।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 03:32 PM (IST)
सोमनाथ के साथ समुद्र दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
सोमनाथ के साथ समुद्र दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अब भगवान भोलेनाथ के साथ समुद्र का भी दर्शन कर सकेंगे। सोमनाथ ट्रस्ट सरकार के यात्रा धाम विकास से मिलकर मंदिर से लगते अरब समुद्र में डेढ़ किलोमीटर का पुल बनाने जा रहा है। पुल की लागत 55 करोड़ रुपये आएगी।

सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी (न्यासी) पीके लहरी ने बताया कि सोमनाथ तीर्थ स्थल समुद्र किनारे होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समुद्र को करीब से देखने की इच्छा होती है। मंदिर में दर्शन के बाद अधिकांश दर्शनार्थी समुद्र दर्शन का लाभ नहीं ले पाते हैं। सोमनाथ ट्रस्ट व यात्रा धाम विभाग मिलकर अरब समुद्र में डेढ़ किलोमीटर का पुल बनवाएगा ताकि यात्री समुद्र में अंदर तक जाकर समुद्र दर्शन का आनंद ले सकेंगे। गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि से भी यह भूभाग अहम है। पुल के माध्यम से समुद्र में डेढ़ किलोमीटर तक की गतिविधियों पर भी आसानी से नजर रखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: अधिक फीस लेने वाले निजी स्कूलों पर सख्ती बरत रही है गुजरात सरकार

chat bot
आपका साथी