भगवान स्वामीनारायण को पहनाई आरएसएस की ड्रेस, मचा बवाल

सूरत के एक स्‍वामी नारायण मंदिर में भगवान स्‍वामीनारायण को आरएसएस के ड्रेस खाखी नेकर व सफेद शर्ट पहनाने की फोटो सोशियल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हंगामा मचा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Jun 2016 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jun 2016 05:41 AM (IST)
भगवान स्वामीनारायण को पहनाई आरएसएस की ड्रेस, मचा बवाल

सूरत। सूरत के एक स्वामी नारायण मंदिर में भगवान स्वामीनारायण को आरएसएस के ड्रेस खाखी नेकर व सफेद शर्ट पहनाने की फोटो सोशियल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हंगामा मचा है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ने इस पर हैरानी जताई है वहीं मंदिर प्रशासन अब बचाव के मूड में है।

सूरत के लसकाना में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में गत दिनों भगवान को आरएसएस की ड्रेस पहनाकर श्रंगार किया गया था। इस फोटो के वायरल होने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रदीप जैन ने खुद इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट की जिस पर भी कई तरह की टिप्पणीयां आई। फोटो में भगवान स्वामीनारायण सिर पर संघ की काली टोपी, सफेद शर्ट व खाखी नेकर पहने हुए हैं। इस फोटो को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी तीखी प्रतिक्रिया रही।

नेता विपक्ष शंकरसिंह वाघेला ने कहा है कि भगवान को इस तरह की पौशाक पहनाना गलत है, वाघेला ने सवाल उठाया कि राज्य में कांग्रेस का शासन आ जाता है तो क्या मंदिर प्रशासन फिर भगवान स्वामीनारायण को कांग्रेस सेवादल की ड्रेस पहनाएंगे। उधर भाजपा अध्यक्ष विजय रुपाणी ने भी इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को समर्थन नहीं दिया जा सकता। आस्था के मामले में मंदिर प्रशासन व लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। उधर स्वामीनारायण संत विश्व स्वरूप ने बताया कि भगवान को विविध पौशाक में सजाते हैं किसी भक्त ने मंदिर में यह ड्रेस भेंट की तो भगवान को यह पहना दी। पता नहीं था कि इससे इस प्रकार का विवाद उत्पन्न हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी