उदवाडा उत्सव में रतन टाटा और अरुण जेटली ने केक काटा

ईरानशाह उदवाडा उत्सव-2015 के दौरान अंतिम दिन जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा और वित्त मंत्री अरूण जेटली उपस्थित थे। यह संयोग ही था कि दोनों का जन्मदिन 28 दिसंबर को था। इस अवसर पर दोनों ने स्टेज पर ही केक काटा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2015 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 03:17 AM (IST)
उदवाडा उत्सव में रतन टाटा और अरुण जेटली ने केक काटा

सूरत, उदवाडा। गुजरात में पारसीयों के पवित्र स्थल उदवाडा में चल रहे ईरानशाह उदवाडा उत्सव-2015 के दौरान अंतिम दिन जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा और वित्त मंत्री अरूण जेटली उपस्थित थे। यह संयोग ही था कि दोनों का जन्मदिन 28 दिसंबर को था। इस अवसर पर दोनों ने स्टेज पर ही केक काटा। कार्यक्रम में उद्योगपति सायरस पूनावाला, अभिनेता बोमन ईरानी समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। रतन टाटा इस दौरान पारसी वेशभूषा में नजर आए।

उत्सव में शामिल हुए पारसी समाज के दस्तूरजी खुरशेदजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरानशाह उत्सव की प्रेरणा दी थी। इसी के चलते आज उदवाडा में हजारों पारसी धूमधाम से यह उत्सव मना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी