गुजरातः राजद्रोह मामले में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया गिरफ्तार

patidar leader alpesh kathiriya. गुजरात में राजद्रोह मामले में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को गिरफ्तार किया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 04:24 PM (IST)
गुजरातः राजद्रोह मामले में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया गिरफ्तार
गुजरातः राजद्रोह मामले में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया गिरफ्तार

सूरत, जेएनएन। राजद्रोह के मामले में जमानत पर छोड़े गए पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साथ हुए टकराव के बाद अदालत ने कथीरिया की जमानत रद कर दी थी। तब वे फरार थे।

पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल और अल्पेश कथीरिया पर सूरत में राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था। तीन महीने और 20 दिन जेल में रहने के बाद अदालत ने गत दिसंबर महीने में उन्हें जमानत पर रिहा किया। लेकिन वराछा में ट्रैफिक जाम के दौरान अल्पेश कथीरिया ने पुलिस के साथ हुए टकराव के बाद अदालत ने उनकी जमानत रद कर दी थी।

सूरत क्राइम ब्रांच ने बताया कि अल्पेश कथीरिया को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम पिछले कई दिनों से काम कर रही थी। सोमवार को सूरत के वेलजा गांव में अल्पेश कथीरिया अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर शादी समारोह से अल्पेश कथीरिया को गिरफ्तार कर लिया । सूरत पुलिस ने बताया कि अल्पेश कथीरिया को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें लाजपोर जेल भेजने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई 22 फरवरी को तय की है।  

chat bot
आपका साथी