Diamond: रूस में हीरा उद्योग लगाएंगे गुजराती व्‍यापारी

Gujarati Businessman. गुजरात के उद्यमी रूस के युकुटिया रिजन के साथ सोर्सेज ऑफ रफ डायमंड के लिए एमओयू करेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 11:27 AM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 11:27 AM (IST)
Diamond: रूस में हीरा उद्योग लगाएंगे गुजराती व्‍यापारी
Diamond: रूस में हीरा उद्योग लगाएंगे गुजराती व्‍यापारी
अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को तीन दिवसीय रूस की यात्रा पर जाएंगे। गुजरात के उद्यमी अब रूस में डायमंट कटिंग व पॉलिस का कारखाना लगाएंगे।

केंद्रीय वाणिज्‍य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्‍व में मुख्‍यमंत्री रूपाणी, सरकार के आला अधिकारी व कुछ उद्योगपति सहित 28 लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। गुजरात के उद्यमी रूस के युकुटिया रिजन के साथ सोर्सेज ऑफ रफ डायमंड के लिए एमओयू करेंगे।

प्रीमॉस्‍की क्री में गुजरात के हीरा उद्योगसंचालक डायमंड कटिंग एंड प्रोसेसिंग युनिट की स्‍थापना करेंगे। रूपाणी 13 अगस्‍त को वापस गुजरात लौटेंगे।  

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी