उना कांड के पीड़ित दलितों को न तो नौकरी मिलेगी न ही जमीन: गुजरात सरकार

साल 2016 में गुजरात के उना में कथित गोरक्षकों द्वारा दलितों की गई पिटाई का वीडियो सामने आया था।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 03:33 PM (IST)
उना कांड के पीड़ित दलितों को न तो नौकरी मिलेगी न ही जमीन: गुजरात सरकार
उना कांड के पीड़ित दलितों को न तो नौकरी मिलेगी न ही जमीन: गुजरात सरकार

गांधीनगर, आइएएनएस। गुजरात सरकार के मुताबिक, दो साल पहले गिर सोमनाथ जिले के उना में हमले का शिकार हुए दलितों को नौकरी या जमीन का वादा नहीं किया गया था। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मेवानी यह जानना चाहते थे कि क्या राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जुलाई 2016 में मोटा समाधियाला गांव के अपने दौरे के दौरान पीड़ितों को सरकारी नौकरी या पांच एकड़ जमीन देने का वादा किया था। उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार ने ये वादे पूरे किए। राज्य के सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्री ईश्वर परमार ने अपने लिखित जवाब में कहा कि वादे लागू करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता, क्योंकि ऐसी किसी घोषणा का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।  

गौरतलब है कि साल 2016 में गुजरात के उना में कथित गोरक्षकों द्वारा दलितों की गई पिटाई का वीडियो सामने आया था। इसके बाद पूरे देश में इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई थी। बाद में चर्चा थी कि उना कांड के चार पीड़ितों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने का एलान किया है। 

chat bot
आपका साथी