सूरत में गरबे के लिए विदेशी युवतियां ले रहीं प्रशिक्षण

सूरत में तीन महीने पहले से ही ढोडिया और गरबा सीखने के लिए पार्ले पाइरट में क्लासेस शुरू गई हैं। यहां विदेशी युवक-युवतियां भी प्रेक्टिस कर रहीं हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 03:35 AM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 03:40 AM (IST)
सूरत में गरबे के लिए विदेशी युवतियां ले रहीं प्रशिक्षण

सूरत। शहर में नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार युवक-युवतियों में भारी जोश देखा जा रहा है। सूरत में इस बार विदेशों से भी युवतियां आई हैं, जो गरबे की थाप पर थिरकेंगी। गरबे की प्रेक्टिस के लिए इटली, जर्मनी और ब्राजील से आई हैं। ये युवतियां यूथ कल्चर एक्सचेंज में आई हैं।
सूरत में तीन महीने पहले से ही ढोडिया और गरबा सीखने के लिए पार्ले पाइरट में क्लासेस शुरू गई हैं। यहां विदेशी युवक-युवतियां भी प्रेक्टिस कर रहीं हैं। यहां पिछले 5 साल से विदेशियों को गरबा सीखाया जा रहा है। ये युवक-युवतियां भी सूरती युवक-युवतियों की तरह स्फूर्ति से गरबे की थाप पर थिरक रहीं हैं। युवतियों की इस अदा पर युवा आश्चर्यचकित हैं।

chat bot
आपका साथी