Helicopter: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की गुजरात के भावनगर में इमरजेंसी लैंडिंग

Air Force Helicopter. तकनीकी खराबी की वजह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर की गुजरात के भावनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 03:39 PM (IST)
Helicopter: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की गुजरात के भावनगर में इमरजेंसी लैंडिंग
Helicopter: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की गुजरात के भावनगर में इमरजेंसी लैंडिंग
अहमदाबाद, जेएनएन। भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई। इस कारण भावनगर के गांव में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर सूरत से जामनगर जा रहा था। इसमें कुल नौ मेंबर सवार थे।

दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए साउथ वेस्टर्न एयर कमांड का हेलीकॉप्टर कार्यरत था। मंगलवार दोपहर यह हेलीकॉप्टर सूरत से जामनगर की तरफ जा रहा था। तभी भावनगर के पास इसमें तकनीकी खामी होने से यहां कुकड़ गांव के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से आसपास के गांव के लोग व स्थानीय प्रशासन में मौके पर पहुंच गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सभी नौ मेंबर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी