Rajnath In Surat: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 51वें के 9 वज्र तोप को दिखाई हरी झंडी

Rajnath Singh In Surat रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हजीरा में लार्सन एंड टुब्रो आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 01:51 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 03:15 PM (IST)
Rajnath In Surat: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 51वें के 9 वज्र तोप को दिखाई हरी झंडी
Rajnath In Surat: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 51वें के 9 वज्र तोप को दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद, जागरण संवाददा। Rajnath Singh In Surat: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूरत के हजीरा में वीरवार को लार्सन एंड टूब्रो के आर्म्ड सिस्‍टम कॉम्प्लेक्‍स में निर्मित के-9 वज्र तोप का अनावरण किया। एलएंडटी को भारतीय सेना ने एक सौ के 9 वज्र तोप बनाने का ऑर्डर दिया है। अब तक 51 तोप तैयार किए जा चुके हैं। यह तोप जैविक हमले से सुरक्षित हैं तथा 15 सेकेंड में एक साथ तीन शैल छोड़ने में सक्षम हैं। तोप की फ्लैगशिप सेरेमनी में राजनाथ गुरुवार को समारोह में शामिल हुए।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना आज पहले से काफी मजबूत व आधुनि‍क हथियारों से सुसज्जित हुई है। एक सौ हॉर्सपावर का इंजन इस तोप को ताकतवर बना देता है। यह ऑटोमेटिक लोडेड क्षमता से लैस होने के साथ 40 किमी तक दुश्‍मन को मार गिराने में सक्षम है। राजनाथ ने यहां कहा कि देश में पहली बार डिफेंस इन्‍वेस्‍टमेंट सेल का गठन होगा, जो देश के आर्म्ड सिस्‍टम को आत्‍मनिर्भर बनाने के साथ इसके आधुनिकीकरण व निवेश को देखेगा।

राजनाथ ने कहा कि इससे पहले देश में यह बात सोची ही नहीं गई कि सेना में निजी भागीदारी हो सकती है। इसका सबसे अधिक लाभ सेना को ही होगा। एलएंडटी डिफेंस का स्‍ट्रे‍टेजिक पार्टनर है, जो तोप बना रहा है अब आर्म्ड व्हीकल भी बनाए जाएंगे। राजनाथ ने कहा कि देश की सेना की जरूरत के 500 कंपोनेंट अभी विदेश से आयात किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में मेक इन इंडिया के तहत इनमें से अधिक का भारत में ही निर्माण संभव होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 तक देश के सैन्‍य साजो सामान का टर्न ऑवर एक लाख 70 हजार करोड़ करीब 26 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस क्षेत्र में 23 मिलियन युवाओं को रोजगार देने की क्षमता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरवार को गुजरात में सूरत जिले के हजीरा में लार्सन एंड टुब्रो आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया। 

राजनाथ ने 51वें के 9 वज्र टी गन को दिखाई हरी झंडी 

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 51वें के 9 वज्र तोप को हरी झंडी दिखाई।

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी