राहुल गांधी सूरत पहुंचे, व्यापारियों व श्रमिकों से करेंगे संवाद

राहुल गांधी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और श्रमिकों के साथ बैठक करेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 12:08 PM (IST)
राहुल गांधी सूरत पहुंचे, व्यापारियों व श्रमिकों से करेंगे संवाद
राहुल गांधी सूरत पहुंचे, व्यापारियों व श्रमिकों से करेंगे संवाद

सूरत, एएनआइ। नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सूरत पहुंचे हैं। राहुल गांधी सूरत में कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके बाद राहुल उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और श्रमिकों के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष संजीव कुमार ऑडिटोरियम में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। चौक बाजार में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने कैंडल लाइट मार्च निकालेंगे। 

राहुल गांधी ने सुबह ट्वीट कि है कि नोटबंदी आपदा है। हम लाखों ईमानदार लोगों के साथ खड़े हैं। पीएम के इस काम से लोगों की जिंदगी तबाह हो गई।

Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017

Gujarat: Congress Vice-President Rahul Gandhi arrives in Surat, will be interacting with traders during the day. pic.twitter.com/2WRmfxBvPk— ANI (@ANI) November 8, 2017

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
chat bot
आपका साथी