बच्चे ने एक मिनट में ही पार कर दिया 80 हजार रुपए से भरा बैग

ऊघना इलाके में एक बच्चे ने 80 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। बच्चे ने सिर्फ एक मिनट के ही अंदर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 23 May 2016 05:15 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 05:20 AM (IST)
बच्चे ने एक मिनट में ही पार कर दिया 80 हजार रुपए से भरा बैग

सूरत। शहर के ऊघना इलाके में एक बच्चे ने 80 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। बच्चे ने सिर्फ एक मिनट के ही अंदर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

- ऊघना इलाके के शिव प्लाजा कॉम्प्लेक्स में धीरज मालू की इंजीनियरिंग पार्ट्स की दुकान है।
- बुधवार दोपहर के धीरज घर से एक्टिवा पर सवार होकर दुकान पहुंचे थे।
- एक्टिवा में एक बैग रखा था, जिसमें नगइ 80 हजार रुपए, कुछ बिल्स व अन्य कुछ सामान था।
- दुकान में साफ-सफाई चल रही थी, इसलिए धीरज ने बैग स्कूटी में रहने दिया।
- इसी दौरान प्लास्टिक बीनने वाला एक बच्चा यहां पहुंचा और पलक झपकते ही बैग लेकर चलता बना।
- धीरज ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो वारदात का पता चला
- पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी