सूरत में 9 दुकानें सील, रो पड़े परिवार

सूरत। शहर के जहांगीराबाद इलाके की दो क्लीनिक सहित नौ दुकानों को आज सील कर दिया गया। ये दुकानें शासकी

By Edited By: Publish:Thu, 19 Mar 2015 02:57 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2015 02:34 AM (IST)
सूरत में 9 दुकानें सील, रो पड़े परिवार

सूरत। शहर के जहांगीराबाद इलाके की दो क्लीनिक सहित नौ दुकानों को आज सील कर दिया गया। ये दुकानें शासकीय जमीन पर अवैध रूप से खड़ी की गई थीं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन नियत समय पर दुकानें खाली नहीं हुईं। इसी के चलते आज पालिका के अधिकारियों ने बलपूर्वक दुकानों पर ताला लगवा दिया। इस दौरान दुकानमालिकों के परिवार रो पड़े।

गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने हाईकोर्ट में एक्शन प्लान पेश किया था। हाईकोर्ट का ऑर्डर मिलने के बाद कलेक्टर ने दुकानों को सील करने का निर्देश दिया।

जहांगीराबाद इलाके के गंगानगर सोसायटी विभाग-2 में दो क्लीनिक सहित चार दुकानों और आनंद मंगल सोसायटी में स्थित पांच दुकानों को सील कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी