मोदी के सूट के साथ हीरा व्यापारी ने निकाला जुलूस

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले हीरा व्यापारी लालजी पटेल को शनिवार को यह सूट सौंप

By Edited By: Publish:Sun, 22 Feb 2015 04:56 AM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 02:01 AM (IST)
मोदी के सूट के साथ हीरा व्यापारी ने निकाला जुलूस

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले हीरा व्यापारी लालजी पटेल को शनिवार को यह सूट सौंप दिया गया। इसके बाद इस सूट के साथ पटेल ने शहर में जुलूस निकाला। प्रधानमंत्री के इस सूट की एक झलक पाने के लिए पूरे शहर में सड़कों के दोनों किनारों पर हजारों लोग इकट्ठा हुए थे।

पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेवी ब्लू रंग के बंद गले का सूट पहना था। इसकी कीमत को लेकर काफी विवाद हुआ था। गुरुवार को हाईप्रोफाइल नीलामी में हीरा व्यापारी पटेल ने 4.31 करोड़ रुपये में इसे खरीदा था। शनिवार को सूरत के जिलाधिकारी कार्यालय में 4.31 करोड़ रुपये का चेक जमा कराने के बाद सूट उन्हें सौंप दिया गया। नीलामी के दौरान सूट को मोदी के पुतले को पहनाया गया था। शनिवार को पटेल जब सूट पहने इस पुतले को खुली खाड़ी में लेकर शहर में निकले तो देखने वालों का तांता लग गया। इस गाड़ी के पीछे-पीछे मोटरसाइकिल सवार लोगों का काफिला चल रहा था और ये जिधर से भी निकलता, वहां भीड़ जुट जाती।

chat bot
आपका साथी