Coronavirus: गुजरात में संक्रमण पर काबू पाने में सफल साबित हो रहा धन्वंतरी रथ

Coronavirus गुजरात सरकार ने सामान्य बुखार सर्दी-खांसी के चलते अस्पताल पहुंचने वालों के लिए धन्वंतरी रथ तैयार कराए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:19 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में संक्रमण पर काबू पाने में सफल साबित हो रहा धन्वंतरी रथ
Coronavirus: गुजरात में संक्रमण पर काबू पाने में सफल साबित हो रहा धन्वंतरी रथ

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। Coronavirus: कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रहे अहमदाबाद में संक्रमण पर काबू पाने के लिए धन्वंतरी रथ का प्रयोग सफल साबित हो रहा है। डॉक्टर, एंबुलेंस, दवा व नर्सिंग स्टाफ से सुसज्जित इन रथों में सभी आवश्यक जांच व उपचार की व्यवस्था की गई है। इससे शहर के विभिन्न वार्डों में सर्दी-खांसी और बुखार के मामलों पर नियंत्रण पाया जा सका है।

राज्य सरकार ने सामान्य बुखार, सर्दी-खांसी के चलते अस्पताल पहुंचने वालों के लिए धन्वंतरी रथ तैयार कराए। ये रथ अहमदाबाद के 19 वार्डो में घूमने के बाद एक तय स्थल पर रुक कर सामान्य बीमारी का उपचार कर रहे हैं।

मनपा के विशेष अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि 17 से 26 मई के दौरान धन्वंतरी रथों से सिविल व एसवीपी अस्पताल के ओपीडी में आने वालों की संख्या कम हुई। 84 धन्वंतरी रथ एक प्रकार का एंबुलेंस है जिसमें एक डॉक्टर, पैरामेडिकल व फार्मा स्टाफ, आवश्यक दवाएं आदि उपलब्ध हैं।

इन रथों के लिए अहमदाबाद के 336 स्थलों को चिह्नित किया गया है, इसके अलावा यदि कहीं रथ नहीं पहुंचता है तथा किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी व बुखार की तकलीफ है तो इलाज के लिए वह 104 नंबर पर फोन कर पंजीकरण करा सकता है। 

chat bot
आपका साथी