वाईब्रेंट को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा

गुजरात विधानसभा में वाईब्रेंट को लेकर खूब हंगामा मचा। मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि गुजरात ने अपने गौरव के मुताबिक ही खर्च किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Mar 2017 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 02 Mar 2017 03:06 AM (IST)
वाईब्रेंट को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा
वाईब्रेंट को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा

अहमदाबाद [ शत्रुघ्न शर्मा ]। गुजरात विधानसभा में वाईब्रेंट उत्सव पर हुए खर्च को लेकर बुधवार को खूब हंगामा मचा। जिसके जवाब में मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात ने अपने गौरव के मुताबिक ही खर्च किया है, वाईब्रेंट आज अंतरराष्ट्रीय मंच बन गया है।
कांग्रेस नेता व मुख्य सचेतक बलवंत राजपूत ने कहा था कि सरकार ने वाईब्रेंट पर 115 करोड रु फूंक दिए फिर भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। इससे कितने ही लघु व मध्यंम उद्योग धंधे खुलते जिससे युवाओं को रोजगार तो मिलता।वाईब्रेंट गुजरात के कांग्रेस नेता के सवाल पर बापू के नाम से चर्चित उद्योग मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्माा ने पलटवार करते हुए कहा कि वाईब्रेंट उत्सव आज दुनिया में निवेश का अंतरराष्ट्रीय मंच बन गया है। इसमें फूड एंड एग्रो, पशुपालन, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल, सिविल एविएशन, सीएसआर, इंजीनियरिंग, एनवारोन्मेंट एंड फोरेस्टर, ऑयल, गैस एवं फर्टीलाइजर्स, पावर रिन्युअल जैसे 35 विविध क्षेत्रों में 21 हजार 304 एमओयू हुए इनमें से 27 क्षेत्रों के 12 हजार 670 पर अमल शुरु हो गया है।

 चूडासमा ने चुटकी भरे अंदाज में खर्च पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि देश विदेश के मेहमान आएं तो गुजरात ने अपने गौरव के अनुरूप खर्च किया, सरकार ने एक रुपया भी व्यर्थ खर्च नहीं किया। उपसचेतक शैलेष परमार ने जब चुटकी लेते हुए कहा कि वाईब्रेंट पर सैकडों करोड खर्च करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, सरकार भी दिवालिया तो नहीं हो गई इस पर चूडासमा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान करोडों रुपए का घोटाला किया तथा जेल भी गए थे। वाईब्रेंट से गुजरात में उद्योग जगत पनपा है जिससे भविष्य में निवेश, रोजगारी बढेगी और विकास होगा।

IS संदिग्‍धों के बचाव पक्ष के वकीलों को ‘मौत व घर जलाने की धमकी'

गुजरात की यूनिवर्सिटी में भी भिड़े छात्र संगठन

केस से नाम हटाने के लिए पुलिसकर्मी ने मांगे 50 हजार

chat bot
आपका साथी