गुजरात की यूनिवर्सिटी में भी भिड़े छात्र संगठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 03:17 AM (IST)
गुजरात की यूनिवर्सिटी में भी भिड़े छात्र संगठन
गुजरात की यूनिवर्सिटी में भी भिड़े छात्र संगठन

जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामजस कॉलेज में देश विरोधी नारे लगाने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल की मंगलवार को वडोदरा स्थित गुजरात की महाराज सयाजी राव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में पुनरावृत्ति हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

 भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी कार्यकर्ता मंगलवार को रामजस कॉलेज की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। विरोध इतना बढ़ा कि दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।एनएसयूआइ महासचिव हितेष बत्रा व उपाध्यक्ष प्रियंका पटेल घटना की शिकायत करने विश्वविद्यालय के उप कुलपति के पास पहुंचे। वहां उनकी विजिलेंस टीम के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस ने हितेष, प्रियंका सहित दस अन्य छात्रों को भी हिरासत में ले लिया।

केस से नाम हटाने के लिए पुलिसकर्मी ने मांगे 50 हजार

chat bot
आपका साथी