स्‍टैचू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक सी प्लेन सेवा जल्‍द, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट (Sea Plane service) और केवडिया में मौजूद स्‍टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के बीच सी-प्लेन सेवा (Sea Plane service) की शुरुआत होने वाली है इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्‍टूबर को करेंगे। ये देश की पहली सी-प्‍लेन सर्विस होगी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:28 PM (IST)
स्‍टैचू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक सी प्लेन सेवा जल्‍द, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक सी प्लेन सेवा जल्‍द

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात को आने वाले 31 अक्टूबर को एक नई सौगात मिलने वाली है। अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में मौजूद स्‍टैचू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सेवा शुरु होने वाली है, इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात जाएंगे, इस दौरान वो स्‍टैचू ऑफ यूनिटी से साबरमती रिवरफ्रंट तक का सफर वे सी-प्लेन के द़वारा ही करेंगे। ये देश की पहली सी-प्लेन सर्विस होगी। 

#WATCH Gujarat: Twin Otter 300 seaplane of Spicejet Technic that took off from Maldives arrives at Kevadia Colony in Narmada.

It's scheduled to fly to Ahmedabad where it'll commence flying as a part of regional connectivity scheme between Sabarmati riverfront & Statue of Unity pic.twitter.com/WTZB4APpEq— ANI (@ANI) October 26, 2020

अहमदाबाद की साबरमती नदी से नर्मदा केवड़िया कॉलोनी स्थित तालाब नंबर 3 के बीच उड़ने वाला सी प्लेन मालदीव से अहमदाबाद पहुंचेगा। मालदीव से गोवा व गोवा से केवड़िया कॉलोनी तक का सफर यह विमान पूरा कर चुका है। 18 यात्रियों की बैठक संता वाले इस सी प्लेन की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति 50 मिनट की होगी। सी प्लेन का भाड़ा प्रति यात्री 4 से 5 हजार रुपये रखे जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में सी प्लेन का उद्घाटन करेंगे। हाल सी प्लेन के पायलट व क्रू मेंबर विदेशी होंगे लेकिन 6 माह बाद भारतीय पायलट व क्रू मेंबर को प्रशिक्षण देकर सी प्लेन की उड़ान व देखने की व्यवस्था उन्हें सौंप दी जाएगी।अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया गया है, वहीं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर भी वॉटर एयरोड्रम बनाया जा रहा है।
गुजरात सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक कैप्टन  अजय चौहान के अनुसार इस विमान में दो इंजन होंगे। बाद में उसका ट्रायल शुरु किया जाएगा।  31 अक्टूबर के बाद 'सी प्लेन नियमित तौर पर उड़ान भरेगा। इस विमान में 18 यात्रियों की बैठने की क्षमता है, लेकिन इसमें 14 यात्री, दो पायलट और क्रू सदस्य समेत 17 लोग सवार हों सकेंगे। 
बनाई जा रही है फ्लोटिंग जेटी
अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर अंबेडकर ब्रिज के निकट वॉटर एयरोड्रोम  बनाया गया है। एक ही उड़ान होने से यह फ्लोटिंग कंक्रीट जेटी 24 मीटर की रखी गयी है। दो से तीन माह बाद 24 मीटर की एक ओर फ्लोटिंग कंक्रीट जेटी और बनेगी। यह जेटी तैरती ही रहेगी। यह जेटी तैयार करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक गौतम दत्ता ने बताया कि फिलहाल अहमदाबाद और केवडिया में 24-24 मीटर अर्थात आधी-आधी है। जेटी की क्षमता करीब 18 टन है, जो लकड़ी, स्टील से बनी है। फ्लोटिंग जेटी पूरी तरह सुरक्षित है।
chat bot
आपका साथी