Gujarat: अहमदाबाद में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 मार्च से

Gujarat राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अहमदाबाद के पिराणा में 11 मार्च से होने वाली प्रतिनिधि सभा में सरसंघ चालक मोहन भागवत संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत कई राष्ट्रीय व प्रांतीय प्रतिनिधि 36 आनुषांगिक संगठन के संगठन मंत्री समेत 12 सौ स्वयंसेवक इसमें शामिल होंगे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2022 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 09 Mar 2022 06:44 PM (IST)
Gujarat: अहमदाबाद में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 मार्च से
गुजरात के अहमदाबाद में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 मार्च से। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। सामाजिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार पर भी मंथन करेगा। संघ की प्रतिनिधि सभा में संघ की ओर से स्वरोजगार पर प्रस्ताव लाया जाएगा। आरएसएस ने 2024 तक देश में शाखाओं की संख्या एक लाख तक पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अहमदाबाद के पिराणा में 11 मार्च से होने वाली प्रतिनिधि सभा में सरसंघ चालक मोहन भागवत, संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत कई राष्ट्रीय व प्रांतीय प्रतिनिधि, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, विद्याभारती, वनवासी कल्याण परिषद आदि 36 आनुषांगिक संगठन के संगठन मंत्री समेत 12 सौ स्वयंसेवक इसमें शामिल होंगे। सरसंघ चालक मोहन भागवत शुक्रवार सुबह मीडिया को संबोधित करेंगे। सहकार्यवाह होसबोले के प्रतिवेदन के साथ प्रतिनिधि सभा शुरू होगी तथा 13 मार्च को वे सभा में हुई चर्चा व संघ के प्रस्ताव की जानकारी साझा करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

2024 तक आरएसएस की शाखाएं एक लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य 

अहमदाबाद में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण व अन्य सहायता उपलब्ध कराने को प्रस्ताव लाया जाएगा। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि 2025 में संघ की स्थापना को सौ साल पूरे हो रहे हैं। इसके उपलक्ष में मार्च 2021 से त्रिवर्षीय कार्यविस्तार योजना चला रहा है, इसकी समीक्षा के साथ इसे आगे बढ़ाने का रोडमैप भी तैयार होगा। देश में संघ की 55 हजार शाखाएं संचालित हो रही हैं, जिन्हें मार्च 2024 तक एक लाख तक पहुंचाया जाएगा। आजादी के 75 वर्ष को लेकर भी कई कार्यक्रम किए गए, कई अनछुए स्थल व घटनाओं को इसके जरिए संकलित कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में संघ प्रशिक्षण आदि की सहायता देगा। देश में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही संस्थाओं के साथ मिलकर भी संघ कार्य करेगा।

chat bot
आपका साथी