Road Accident in Gujarat: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत; पीएम मोदी व सीएम रूपाणी ने जताया शोक

Road accident in Banaskantha. गुजरात के बनासकांठा में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम विजय रूपाणी ने हादसे पर शोक जताया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 07:27 PM (IST)
Road Accident in Gujarat: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत; पीएम मोदी व सीएम रूपाणी ने जताया शोक
Road Accident in Gujarat: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत; पीएम मोदी व सीएम रूपाणी ने जताया शोक

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के बनासकांठा जिले की दांता तहसील मे सोमवार शाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस त्रिशुलियाट के पास पलट गई। हादसे में 21 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है।

हादसे के समय निजी ट्रेवल्स की बस में 65 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। हादसा शाम के 4.30 बजे समय हुआ। अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी त्रिशुलिया घाट के नीचे मोड़ लेते समय बस अचानक पलट गई। सूचना पाते पुलिस दांत पुलिस थाने का काफिला आ पहुंचा।

पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, घटना में 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये है। घायलों को दांता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बस में सवार सभी श्रद्धालु आणंद, नडियाद और बोरसद के रहने वाले हैं।

ट्रक व कार की टक्कर में पांच की मौत

गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार सुबह ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से कार में सवार में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, कार में सवार लोग भरुच से अहमदाबाद आ रहे थे। तभी खेडा जिले के रिलायंस पेट्रोल के पास मकाव गांव की सीमा में चालक ने स्टेयरिंग पर काबू खो दिया और कार ट्रक के पीछे से टक्कर गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों के शव बाहर निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा है। मृतक के जेब से एक लाइसेंस मिला, जिसमें जोशी प्रज्ञेश भाई निवासी हीमतनगर होने का पता चला है। पुलिस इसके आधार पर मृतकों के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की ममद से शव निकाले गए।

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी