गुजरात में केजरीवाल का विरोध, वापस जाओ के पोस्टर लगे

उनके गुजरात आगमन के पहल ही पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इन पोस्टरों में उन्हें कहीं गद्दार बताया गया है, तो कहीं पाकिस्तान का यार।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 15 Oct 2016 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2016 02:33 AM (IST)
गुजरात में केजरीवाल का विरोध, वापस जाओ के पोस्टर लगे

अहमदाबाद, जेएनएन । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पाटीदारों का वोट का फायदा उठाने के लिए गुजरात आ रहे हैं। उनके गुजरात आगमन के पहल ही पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इन पोस्टरों में उन्हें कहीं गद्दार बताया गया है, तो कहीं पाकिस्तान का यार।

केजरीवाल का मेहसाणा जाने का कार्यक्रम है वे यहां पुलिस अत्याचार में हुई पाटीदार युवक की मौत के बाद उसके परिवार वालों से मिलेंगे। इसके बाद वे पाटीदारों की कुलदेवी ऊंझा उमिया मंदिर में माथा टेकेंगे। उनकी इस यात्रा से सरकार को चिंता में डाल दिया है।

रायता दिल्ली में फैलाओ
ऊंझा में लगे एक पोस्टर में लिखा गया है कि रायता दिल्ली में फैलाओ, यहां तो सौंफ-जीरे की खुश्बू फैली है। इस तरह के पोस्टर से स्थानीय राजनीति में भी उबाल आ गया है। पोस्टर पर राष्ट्रवादी पाटीदार संगठन(RPS) का नाम लिखा है।

chat bot
आपका साथी