प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर गुजरात में होंगे और इस दिन नर्मदा नदी पर बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 09:31 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

अहमदाबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे। वह आज रात 9 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे राजभवन पहुंचेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर गुजरात में होंगे और इस दिन नर्मदा नदी पर बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे। वह सुबह अपने भाई के घर जाकर मां का आशीर्वाद ले सकते है। इसके साथ ही वह सरदार पटेल की विराट प्रतिमा के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। 

इसके बाद वह डभोई जाकर नर्मदा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वह नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम भूमि पूजन भी करेंगे। मोदी इसके बाद अमरेली में एपीएमसी अमरेली के नये मार्केट यार्ड, अमर डेरी के नये प्लांट और डेरी साइंस कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अमर डेरी के हनी प्रोडक्शन सेंटर का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मोदी यहां पर आयोजित सहकार सम्मेलन में भी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने है। मोदी 13 और 14 सितंबर को भी गुजरात में थे जहां जापान के पीएम शिंजो आबे की उन्होंने मेजबानी की थी।

यह भी पढ़ें: भारत और जापान के बीच हुए 15 समझौते पर हस्ताक्षर

chat bot
आपका साथी