राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का विरोध, दुकानें ठप करने की चेतावनी

नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक बार फिर राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने का विरोध किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 10:41 AM (IST)
राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का विरोध, दुकानें ठप करने की चेतावनी
राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का विरोध, दुकानें ठप करने की चेतावनी
जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक बार फिर राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने का विरोध किया है। मोदी का कहना है कि राशन डीलरों को इससे तकलीफ हो रही है। साथ ही, लोगों को राशन के बिना खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने गुजरात सरकार को मांग नहीं मानने पर राशन की दुकानें ठप करने की चेतावनी दी है।

गुजरात फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने इस मामले में राज्य के प्रशासनिक अमले को आडे़ हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड के साथ आधार लिंक करने से डीलर और ग्राहक दोनों को परेशानी उठानी पड रही है। उन्होंने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिया से मुलाकात कर राशन डीलरों की समस्याओं से अवगत कराया। उनका दावा है कि सिस्टम पूरी तरह अपडेट नहीं है और डाटा कलेक्शन में भी कमियां हैं। इससे राशनकार्ड धारकों को भी राशन नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी