विहिप को लड़कियों के मिनी स्कर्ट पर आपत्ति

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लड़कियों के मिनी स्कर्ट पहन कर बाजारों में घूमने पर आपत्ति जताई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 05 May 2017 03:42 AM (IST) Updated:Fri, 05 May 2017 03:42 AM (IST)
विहिप को लड़कियों के मिनी स्कर्ट पर आपत्ति
विहिप को लड़कियों के मिनी स्कर्ट पर आपत्ति

अहमदाबाद [ शत्रुघ्न शर्मा ]। गुजरात में बजरंग दल जहां लव जिहाद का मुखर विरोध कर रहा है, वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लड़कियों के मिनी स्कर्ट पहन कर बाजारों में घूमने पर आपत्ति जताई है। संगठन ने हिंदू लड़कियों के अंग प्रदर्शन करने वाले परिधान पर अभिभावकों को चेताया है।
गुजरात में लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण और बलात्कार के कई मामले सामने आने के बाद बजरंग दल ने अहमदाबाद में जगह-जगह 'हिंदू लड़कियों लव जिहाद से सावधान' वाले नोटिस चिपकाए हैं। दूसरी तरफ विहिप ने आधुनिक परिधान पहनने वाली लड़कियों व उनके अभिभावकों को आड़े हाथों लिया है। विहिप ने कहा है कि हिंदुओं को तीन तलाक पर चर्चा की जगह अपनी लड़कियों के पहनावे पर ध्यान देना चाहिए।
विहिप गुजरात के मंत्री डॉ. कौशिक पटेल ने कहा है कि मुंह पर दुपट्टा व नीचे मिनी स्कर्ट व हाफ पैंट पहनकर बाजार में खुली टांगों में घूमना अंग प्रदर्शन है। लव जिहाद के नाम पर होने वाली घटनाओं से सीख लेकर लड़कियों के पहनावे पर अभिभावकों को ध्यान देना होगा।

बिलकिस बानो केस: बॉम्बे HC ने खारिज की आरोपियों की अपील, उम्रकैद की सजा बरकरार

भारतीय गोवंश रक्षण परिषद का हुआ विस्तार

बिहार के बाहर अब दूसरे प्रदेशों में भी अपनी ताकत बढ़ाएगा जदयू

chat bot
आपका साथी