Coronavirus Gujarat: गुजरात में 35,398 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 1,927 की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 35 हजार 398 हो गई है तथा अब तक कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 1927 पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में 712 नए मामले मिले

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:34 PM (IST)
Coronavirus Gujarat: गुजरात में 35,398 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 1,927 की मौत
Coronavirus Gujarat: गुजरात में 35,398 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 1,927 की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 35 हजार 398 हो गई है तथा अब तक कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 1927 पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में 712 नए मामले सामने आए तथा 21 की मौत हो गई। शनिवार शाम को जारी आंकडों के मुताबिक गुजरात में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्‍या 8 हजार 57 है जबकि 25414 कोरोना संक्रमित अब तक उपचार कराकर घर लौट गये।

बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कोविड19 के 712 मामले प्रकाश में आए उनमें अकेले सूरत महानगर में 201, सूरत ग्रामीण में 52, अहमदाबाद में 165, वडोदरा में 61 राजकोटमें संक्रमण के 47 मामले सामने आए। गांधीनगर, वडोदरा व जूनागढ के पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर 47 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने इन केंद्रों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। अकेले वडोदरा पुलिस सेंटर पर 19 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए।

सीएम बोले-सूरत में एक सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने सूरत में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शहर के दो अस्‍पतालों को स्‍पेशल कोविड19 हॉस्‍पीटल के रूप में विकसित करने, एक सौ धनवंतरी रथ व दो सौ वेंटीलेटर देने का ऐलान किया। सरकार सूरत में एक सौ करोड रु भी खर्च करेगी। सरकार ने अब किसी तरह के लॉकडाउन से साफ इनकार किया है। सूरत में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढने के बाद शनिवार सुबह मुख्‍यमंत्री रुपाणी व उपमुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल खुद सूरत पहुंचे और हालात व व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

रुपाणी ने सूरत के किडनी व स्‍टेमसेल हॉस्‍पीटल को स्‍पेशल कोरोना हॉस्‍पीटल बनाने की घोषणा के साथ महामारी पर अंकुश के लिए एक सौ करोड रु, 2 सौ वेंटीलेटर व एक सौ धनवंतरी रथ देने की बात कही। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में धनवंतरी रथ कारगर साबित हुए, इससे रोजाना घरघर 12 से 15 हजार लोगों को दवा वितरण व जांच की जा सकेगी। सरकार अब आयुर्विाज्ञान अनुसंधान परिषद की नई गाइडलाइन के मुताबिक होम आईसोलेशन के कॉन्‍सेप्‍ट पर काम कर रही है। कोरोना संक्रमण बढने पर सूरत के डायमंड बाजार, टेक्‍सटाइल मार्केट को पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।   

chat bot
आपका साथी