जगन्नाथजी की रथयात्रा सामाजिक सदभाव का प्रतीक है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा सामाजिक सदभाव और समभाव का प्रतीक बनी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2016 06:24 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2016 06:31 AM (IST)
जगन्नाथजी की रथयात्रा सामाजिक सदभाव का प्रतीक है : मुख्यमंत्री

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने रथयात्रा की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद के जगन्नाथजी मन्दिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथजी के दर्शन किए और महंत दिलीपदासजी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने महंत दिलीपदास जी और ट्रस्टी महेन्द्रभाई झा के साथ 139 वीं रथयात्रा की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

जगन्नाथजी मन्दिर में मंगलवार को मन्दिर के महंत दिलीपदासजी महाराज, भाविक भक्तों, मन्दिर के संतगणों सहित मन्दिर के ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथजी की इस रथयात्रा को लोकोत्सव के रूप में पिछले 138 वर्ष से भी ज्यादा सालों से आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव को हिन्दुओं के साथ मुस्लिम और अन्य वर्ग के लोग भी साथ मिलकर मनाते हैं। सच्चे अर्थों में यह रथयात्रा सामाजिक सदभाव और समभाव का प्रतीक बनी है।

chat bot
आपका साथी