Jagannath Rath Yatra 2020: अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा पर रोक

गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 11:12 PM (IST)
Jagannath Rath Yatra 2020:  अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा पर रोक
Jagannath Rath Yatra 2020: अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा पर रोक

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी है। मुख्‍य न्‍यायाधीश विक्रम नाथ व न्‍यायाधीश जे बी पारडीवाला ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए सभी तरह के धार्मिक समारोह पर रोक का आदेश दिया है। राज्‍य सरकार ने बताया कि अहमदाबाद में भगवान जगन्‍नाथ की 143 वीं रथयात्रा की तैयारी चल रही है, यह 23 जून को प्रस्‍तावित है तथा 18 किलोमीटर की होती है तथा इसमें करीब पांच से सात लाख लोग भाग लेते हैं। याचिकाकर्ता ने पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक का हवाला देते हुए इस पर रोक की मांग की थी।

इससे पहले कहा जा रहा था क‍ि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार अहमदाबाद में एतिहासिक भगवान जगन्नाथजी की 143वीं रथयात्रा में जनता को शामिल नहीं किया जायेगा। रथयात्रा में भगवान के केवल तीन रथों को ही शामिल किया जायेगा। पांच दिन पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को बुला लिया जायेगा। धर्मावलम्बियों को घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से रथयात्रा का दर्शन करने के लिए समझाया जायेगा। रथयात्रा में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए नाकाबंदी की जायेगी। राज्य में लॉकडाउन के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयीं थी। लॉकडाउन खुलते ही छुट्टियां दी जा रही थी। पाबंदी समाप्त कर दी गयीं थी। परन्तु रथयात्रा के मद्देनजर अब फिर सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयी हैं।

chat bot
आपका साथी