सरदार पटेल के गांव करमसद को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन

सरदार पटेल के पैतृक गांव करमसद को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने विशेष दर्जे की मांग की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 03:58 PM (IST)
सरदार पटेल के गांव करमसद को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन
सरदार पटेल के गांव करमसद को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। लौहपुरुष सरदार पटेल के पैतृक गांव करमसद (जिला आणंद) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने विशेष दर्जे की मांग की है। जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत करमसद के विकास के लिए सरदार पटेल हित रक्षक समिति के बैनर तले कुछ लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

करमसद गांव में सरदार पटेल की प्रतिमा के पास अनशन की शुरुआत करते हुए गांव वालों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने करमसद को विशेष दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन किसी ने वादा पूरा नहीं किया। उनका कहना है कि महात्मा गांधी के पैतृक शहर पोरबंदर व करमसद को जेएनएनयूआरएम के तहत विकसित किया जाना था, यदि ऐसा होता तो करमसद में प्राथमिक सुविधा, सरदार पटेल स्मारक आदि का कायाकल्प हो गया होता।

सरदार पटेल हितरक्षक समिति के सदस्य बिपिन पटेल ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते करमसद के लोगों से वादा किया। बाद में आनंदीबेन पटेल व विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी विशेष दर्जा देने का वादा किया, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया।

chat bot
आपका साथी