गुजरात सरकार ने अगड़ी जातियों को दिया 10 प्रतिशत आरक्षण

राज्य सरकार ने गुजरात में सभी अगड़ी जातियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 02:43 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 02:51 AM (IST)
गुजरात सरकार ने अगड़ी जातियों को दिया 10 प्रतिशत आरक्षण

अहमदाबाद। गुजरात में जारी पटेल आरक्षण आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने गुजरात में सभी अगड़ी जातियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है। इसके लिए सरकार 1 मई के दिन नोटिफिकेशन जारी करेगी। उस दिन गुजरात का स्थापना दिवस है।

फिलहाल राज्य में पिछड़ी जातियों को 49 प्रतिशत का आरक्षण है जो जारी रहेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां आए थे और उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद गुजरात भाजपा प्रमुख रूपाणी ने इसकी घोषणा की है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए विजय रूपाणी ने कहा कि 1 मई को इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने गुजरात आंदोलन से निपटने के लिए यह कदम उठाया है। सवर्णों को दिया गया यह आरक्षण पूरी तरह से आर्थिक आधार पर होगा और इसका लाभ उन्हीं को मिल पाएगा जिनकी आमदनी सालाना 6 लाख रुपए से कम होगी।

chat bot
आपका साथी