डॉन रवि पुजारी के प्रत्‍यर्पण के लिए गुजरात पुलिस ने अ‍फ्रीकी सरकार को लिखा पत्र

Don Ravi Pujari. अहमदाबाद अपराध शाखा ने अ‍फ्रीका सेनेगल की सरकार को पत्र लिखकर कुख्‍यात डॉन रवि पुजारी के प्रत्‍यर्पण की मांग की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:42 PM (IST)
डॉन रवि पुजारी के प्रत्‍यर्पण के लिए गुजरात पुलिस ने अ‍फ्रीकी सरकार को लिखा पत्र
डॉन रवि पुजारी के प्रत्‍यर्पण के लिए गुजरात पुलिस ने अ‍फ्रीकी सरकार को लिखा पत्र

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के कई उद्योगपति, राजनेता व व्‍यापारियों को करोड़ों की रंगदारी के लिए धमकाने के आरोपित मोस्‍टवांटेड कुख्‍यात डॉन रवि पुजारी को गुजरात लाने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने अ‍फ्रीकी सरकार को पत्र लिखा है।

अहमदाबाद अपराध शाखा ने अ‍फ्रीका सेनेगल की सरकार को पत्र लिखकर कुख्‍यात डॉन रवि पुजारी के प्रत्‍यर्पण की मांग की है। अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी सहित राज्‍य के कई बिल्‍डर, व्‍यापारी व उद्यमियों को फोन कर रवि पुजारी रंगदारी के लिए धमकाता रहा है। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस विधायक पुंजाजी वंश, भाजपा के पूर्व विधायक जीतू पटेल, विमल शाह सहित कई नेताओं को पुजारी रंगदारी के लिए फोन कर चुका है।

अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक के जी चौधरी ने बताया कि गुजरात में रवि पुजारी के खिलाफ करीब 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसे जल्‍द गुजरात लाकर इन मामलों में पूछताछ की जाएगी। अपराध शाखा ने सेनेगल सरकार व पुलिस को पत्र लिखकर उसके प्रत्‍यर्पण की मांग की है। रवि पुजारी वर्षों तक पुलिस व जांच एजेंसी को चकमा देकर देश विदेश में घूमता रहा है। वह अ‍फ्रीका में रेस्‍टोरेंट चलाता है, सेनेगल डकार पुलिस ने गत फरवरी 2019 में उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया था। रवि पुजारी वहां श्रीलंका के एन्‍थॉनी फर्नांडीज के नाम से पासपोर्ट बनवाकर रह रहा था, गुजरात पुलिस की सूचना के आधार पर सेनेगल पुलिस ने कार्रवाई की थी।

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी