Gujarat Fire: अहमदाबाद के देव कांप्लेक्स में भीषण आग, 75 लोगों को बचाया गया

Gujarat Fire गुजरात के अहमदाबाद में चार मंजिला व्यावसायिक परिसर की तीसरी मंजिल में आग लग गई। 13 नवजात शिशुओं सहित 75 लोगों को बचाया गया। शहर के परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कांप्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 06:38 PM (IST)
Gujarat Fire: अहमदाबाद के देव कांप्लेक्स में भीषण आग, 75 लोगों को बचाया गया
गुजरात में अहमदाबाद के देव कांप्लेक्स में भीषण आग, 75 लोगों को बचाया गया। फोटो एएनआइ

अहमदाबाद, प्रेट्र। गुजरात के अहमदाबाद शहर में शनिवार को चार मंजिला व्यावसायिक परिसर की तीसरी मंजिल में आग लग गई। 13 नवजात शिशुओं सहित 75 लोगों को आग से बचाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर में शहर के परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कांप्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा कि बच्चों के अस्पताल से 13 नवजात शिशुओं और उनके माता-पिता सहित 75 लोगों को जमीन से चार मंजिला इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया।

डिवीजनल फायर आफिसर ओम जडेजा ने कहा कि हमें दोपहर करीब 1.30 बजे अस्पताल के सामने इमारत की तीसरी मंजिल पर एक अकाउंटेंसी फर्म के सर्वर रूम में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद लगभग 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एएफईएस) के मुताबिक, 13 नवजात शिशुओं सहित कम से कम 75 लोगों, जिनमें से तीन एनआईसीयू में भर्ती हैं और उनके माता-पिता को इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित बच्चों के अस्पताल में बचा कर इमारत की छत पर ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि उन्हें एक एरियल लैडर प्लेटफार्म का उपयोग करके बचाया गया। सभी मरीजों को एंबुलेंस में पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में इमारत में लगभग चार चिकित्सा देखभाल सुविधाएं हैं और एक आर्थो केयर यूनिट परिसर के ठीक सामने स्थित है, जहां आग लगी। उन्होंने कहा कि हालांकि बच्चों के अस्पताल और अन्य देखभाल इकाइयों में आग नहीं लगी, लेकिन घना धुआं चिकित्सा सुविधाओं में घुस गया, जिससे दहशत फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान समाप्त हो गया है और कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रदेश में इससे पहले भी आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी है। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी