गुजरात के कांग्रेस विधायक ने की गोहत्या बंद करने की मांग

कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने और गोहत्या रोकने की मांग की है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 12:25 AM (IST)
गुजरात के कांग्रेस विधायक ने की गोहत्या बंद करने की मांग
गुजरात के कांग्रेस विधायक ने की गोहत्या बंद करने की मांग

 अहमदाबाद [ शत्रुघ्न शर्मा ]। कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने और गोहत्या रोकने की मांग की है। शेख का कहना है कि गाय से ङ्क्षहदू समाज का भावनात्मक लगाव है। ऐसे में मुस्लिम भाइयों को गोहत्या से बचना चाहिए। शेख ने तीन तलाक पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का भी समर्थन किया है।
अहमदाबाद के दरियापुर से तीसरी बार विधायक चुने गए ग्यासुद्दीन शेख का कहना है कि गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कर देना चाहिए, ताकि देश में कहीं भी गोहत्या नहीं की जा सके।

 उन्होंने गोहत्या पर प्रतिबंध का भी समर्थन किया है। शेख का कहना है कि भारत में ङ्क्षहदू और मुस्लिम साथ-साथ रहते हैं। इसलिए भाईचारा कायम रखने के लिए एक-दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए। शेख ने तीन तलाक को सामाजिक बुराई बताया है।

 उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में सामाजिक सुधार की आवश्यकता है। इसलिए धर्म गुरुओं और सामाजिक नेताओं को समाज में जागरूकता लाकर इस बुराई को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि सीधे तीन बार तलाक कहना ठीक नहीं है। महिलाओं को गलती सुधारने तथा बदलाव का मौका दिया जाना चाहिए।

गुजरात में सीएम उम्मीदवार पर कशमकश बढ़ा रही है कांग्रेस की बेचैनी

जानिए, इशरत जहां केस में आरोपी पीपी पांडे ने क्‍यों छोड़ा गुजरात डीजीपी का पद

गुजरात में मांस की दुकाने चल रही है

chat bot
आपका साथी