गुजरात में थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, रात्रि कर्फ्यू में ढील; गणेश उत्सव मनाने की भी छूट

Gujarat Covid Curfew and Cases Updateगुजरात में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आये हैं औजिसे देखते हुए राज्य के 8 महानगरों में रात्रि कर्फ्यू में 1 घंटे की और ढील बढ़ा दी है। सरकार ने गणेश उत्सव मनाने की भी छूट दे दी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:17 PM (IST)
गुजरात में थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, रात्रि कर्फ्यू में ढील; गणेश उत्सव मनाने की भी छूट
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 मामले

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 मामले दर्ज हुए जबकि मौत का एक भी आंकड़ा सामने नहीं आया। गुजरात के 23 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ तथा राज्य में कहीं पर भी कोरोना से मौत का मामला दर्ज नहीं हुआ। गुजरात में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 274 है। राज्य में अब तक 8 लाख 24802 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 8 लाख 14452 स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। सूरत महानगर पालिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 केस दर्ज हुए जबकि अहमदाबाद में तीन, वडोदरा में तीन, गांधीनगर में दो तथा भावनगर में एक केस दर्ज किया गया।

राज्य में अब तक कोरोना से 10076 लोगों की मौत हुई है पिछले कई दिन से राज्य में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। गुजरात के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार रहे दाहोद में दो, पंचमहाल में दो, अमरेली, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, मोरबी, साबरकांठा, सूरत एवं वडोदरा में एक एक मामला दर्ज हुआ। जबकि अहमदाबाद, अरवल्ली,आणंद, बनासकांठा, भरुच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, खेड़ा, कच्छ, महिसागर, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, पोरबंदर, पाटण, राजकोट, सुरेंद्रनगर, तापी, वलसाड मे कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ।

सरकार ने गणेश उत्सव मनाने की दी छूट

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्य के 8 महानगरों में रात्रि कर्फ्यू में 1 घंटे की और ढील बढ़ा दी है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाले जाने के बाद अब सरकार ने गणेश उत्सव मनाने की भी छूट दे दी है। गणेश उत्सव समारोह में 400 लोगों की सीमित संख्या में उत्सव मनाए जा सकेंगे। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ एवं गांधीनगर में अब 31 जुलाई से रात्रि 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सरकार ने इन महानगरों में रेस्टोरेंट्स रात्रि 10:00 बजे तक खोलने की छूट दे दी है साथ ही सार्वजनिक तथा विविध समारोह में 400 लोगों के शामिल होने की मंजूरी दी गई है। सरकार ने गणेश उत्सव मनाने के लिए कुछ शर्तों के साथ स्वीकृति दे दी है अब 4 फीट की गणेश प्रतिमा के साथ गणेश उत्सव मनाया जा सकेगा तथा 400 लोगों की सीमित संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकाला जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी