बीएसएफ ने पकड़ी 14 पाकिस्तानी बोट, 3 पाकिस्तानी संदिग्ध हिरासत में

बीएसएफ ने बुधवार शाम को गश्त के दौरान तीन पाकिस्तानी बोट पकडी जिन पर मोटर लगी हुई थी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2017 01:23 PM (IST)
बीएसएफ ने पकड़ी 14 पाकिस्तानी बोट, 3 पाकिस्तानी संदिग्ध हिरासत में
बीएसएफ ने पकड़ी 14 पाकिस्तानी बोट, 3 पाकिस्तानी संदिग्ध हिरासत में

अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल ने कच्छ सरक्रीक इलाके से 14 पाकिस्तानी बोट पकड़ी है तथा 3 संदिग्ध पाकिस्तानियों को हिरासत में लिया है, 15 पाकिस्तानी भागने में सफल हो गए। बीएसएफ ने गत रात्रि इस ऑपरेशन को किया जिसके दौरान दो राउण्ड फायरिंग भी करनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात यात्रा से पहले पाकिस्तानी हरकतों को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है। 

बीएसएफ ने बुधवार शाम को गश्त के दौरान तीन पाकिस्तानी बोट पकडी जिन पर मोटर लगी हुई थी। सूत्रों के अनुसार देर रात्रि कच्छ सरक्रीकइलाके में ही पिलर संख्या 1169 के पास बीएसएफ ने इस ऑपरेशन में बडी संख्या में बोट व पाकिस्तानियों घेरे में लिया लेकिन करीब 15 पाकिस्तानी भागने में कामयाब हो गए। बीएसएफ ने 14 पाकिस्तानी बोट जप्त कर ली है तथा 3 पाकिस्तानियों को हिरासत में लिया है। प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह गुजरात यात्रा पर रहेंगे इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं तथा इस घुसपैठ के पीछे के मंसूबों को टटोलने का प्रयास कर रही है। 

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार करेगी अहमदाबाद से नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरुआत

 

chat bot
आपका साथी