गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 4213 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां रद

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले दर्ज किए गए। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। अहमदाबाद शहर में 1835 केस सामने है महानगर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। गुजरात के 33 में से 30 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 11:41 AM (IST)
गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 4213 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां रद
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक केस दर्ज

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले दर्ज किए गए। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। अहमदाबाद शहर में 1835 केस सामने है महानगर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।

पिछले 220 दिनों के भीतर गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए गुजरात के 33 में से 30 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के चलते तापी जिले में एक मरीज की मौत हो गई है राज्य में अब तक कोरोना वायरस 10127 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 14000 के पार चली गई है।

गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कॉमिक रोल के 204 मामलों में से 151 स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 1 सप्ताह में गुजरात में करुणा का संक्रमण तेजी से फैला है साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 1069 केस सामने आए। 2 जनवरी को 968, 3 जनवरी को 1259, 4 जनवरी को 2265 मामले, 5 जनवरी को 3350 तथा 6 जनवरी को 4213 मामले सामने आए।

Koo App

આજે રાજ્યમાં કોરોના સંક્રમણ સામે જિલ્લાઓ અને મહાનગરોના વહિવટી તંત્રની સજ્જતા અંગે સર્વગ્રાહી સમીક્ષા વિડીયો કોન્ફરન્સના માધ્યમથી કરી હતી.

View attached media content

- Bhupendra Patel (@BhupendraPatel) 7 Jan 2022

अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव रद

राज्य सरकार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में, यह अधिसूचित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से रद अवकाश के साथ ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। यह भी अधिसूचित किया गया था कि कोविड -19 स्थिति और "निकट भविष्य में रोग के संचरण की संभावना" को देखते हुए निकट भविष्य में "अपरिहार्य परिस्थितियों" में अवकाश नहीं दिया जाएगा। मामलों में वृद्धि की वजह से अहमदाबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव सहित कई कार्यक्रम अब रद कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी