गुजरात के जूनागढ़ से 227 करोड़ के बिलिंग घपले का पर्दाफाश

गुजरात के जूनागढ़ से 227 करोड़ के बिलिंग घोटाला का पर्दाफाश हुआ है हालांकि अभी इन कंपनियों की कोई सूची नही मिली है।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 01:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 01:51 PM (IST)
गुजरात के जूनागढ़ से 227 करोड़ के बिलिंग घपले का पर्दाफाश
गुजरात के जूनागढ़ से 227 करोड़ के बिलिंग घपले का पर्दाफाश

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के जूनागढ़ से 227 करोड़ के बिलिंग घपले का पर्दाफाश हुआ है। हालांकि राज्य जीएसटी विभाग के कर्मचारियों को इन कम्पनियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है। चर्चा है कि विभाग द्वारा इन कम्पनियों का बचाव किया जा रहा है। अभी तक इनके मालिकों का नाम नहीं मिला है। 

जीएसटी विभाग ने जूनागढ़ में जांच कर नौ ऐसी कम्पनियों की तफ्तीश की है। जिन्होंने किसी भी प्रकार की खरीदी किए बिना है। बिल प्रस्तुत कर घोटाला किया है। केवल कुछ ही समय में वेदान्त एंटर प्राइज 34.50 करोड़, परिमाल एंटर प्राइज 5.68 करोड़, रियाल एंडर प्राइज द्वारा 42.36 करोड़, पेरेडाइज द्वारा 22.80 करोड़ क्लासिक ट्रेडर्स द्वारा 25.10 करोड़, नोबल एंडर प्राइज 42.50 करोड़, अल्फा ट्रे़डिंग द्वारा 31.52 करोड़, पूजा ट्रेडिंग द्वारा 7.59 करोड़ और समर्थ एंटर प्राइज द्वारा 15.76 करोड़ रुपये का ई-वे बिल जनरेट किया गया है।

खाघ-तथा तिलहन व्यापारियों का यह बिल दिया गया है। किसी व्यक्ति ने अन्य व्यापारी का पैन नम्बर प्राप्त कर जीएसटी नम्बर लिया। इस नम्बर के आधार बोगस बिलिंग द्वारा 227 करोड़ का घपला किया। अधिकारी अभी तक घपलेबाज का पता नहीं लगा पाये हैं।

chat bot
आपका साथी