अहमदाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत

बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:34 PM (IST)
अहमदाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत
अहमदाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत

अहमदाबाद/गुना, जेएनएन। अहमदाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, धरनावदा थाना क्षेत्र इलाके में रुठियाई के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई। मौके पर ही नौ यात्रियों की मौत हो गई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 47 लोग घायल हो गए, जिनका राघोगढ़ अस्पताल और गुना जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अल सुबह 5 बजे बस क्रमांक यूपी 78 बीटी 6226 का ड्राइवर आगे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 5665 को नहीं देख पाया और वह पीछे जा टकराई।

यह यूपी के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर मजदूर थे जो गुजरात की फैक्ट्रियों में काम करते थे। मृतकों में बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर और झांसी के लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में मृतकों और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

chat bot
आपका साथी