UEFA champions league: चैंपियन लिवरपूल की कड़ी परीक्षा लेने उतरेगा नापोली

Liverpool vs Napoli Match मैनेजर जुर्जेन क्लोप के मार्गदर्शन में खेल रही लिवरपूल की टीम यूएफा चैंपियंस लीग के ग्रुप-ई के मुकाबले में मंगलवार देर रात नापोली के खिलाफ उतरेगी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 10:12 AM (IST)
UEFA champions league: चैंपियन लिवरपूल की कड़ी परीक्षा लेने उतरेगा नापोली
UEFA champions league: चैंपियन लिवरपूल की कड़ी परीक्षा लेने उतरेगा नापोली

लंदन, एएफपी। मैनेजर जुर्जेन क्लोप के मार्गदर्शन में खेल रही लिवरपूल की टीम यूएफा चैंपियंस लीग के ग्रुप-ई के मुकाबले में मंगलवार देर रात नापोली के खिलाफ उतरेगी। हालांकि, इस मैच में नापोली की टीम लिवरपूल की कड़ी परीक्षा लेगी। क्लोप की टीम इस टूर्नामेंट के पिछले दो सत्रों का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। 2018 में टीम रीयल मैड्रिड से हार गई थी, जबकि इस साल जून में लिवरपूल ने टॉटनहम को हराकर छठीं बार यह खिताब जीता था।

क्लोप को विश्वास है कि इटली के स्टेडियो सैन पाओलो मैदान पर होने वाले इस मैच में नापोली से कड़ी चुनौती मिलेगी। लिवरपूल को इस बात से फायदा होगा कि वह इसी मैदान पर 2005 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। लिवरपूल ने 2005 के फाइनल में मिलान को हराया था। वहीं, नापोली के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी की टीम ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैच में क्लोप की टीम को हराया था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच क्लब दोस्ताना मुकाबले में भी एंसेलोटी की टीम विजेता रही थी। एंसेलोटी की टीम से उसके प्रशंसक कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

नहीं खेलेंगे एलिसन

लिवरपूल के नियमित गोलकीपर पिंडली में चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि उनकी जगह एड्रियन अंतिम-एकादश का हिस्सा होंगे। क्लोप की टीम का डिफेंस मजबूत है, जिसमें वर्जिल वैन डिज्क शामिल हैं।

मर्टेस और सलाह पर जिम्मेदारी

नापोली के गोल का जिम्मा ड्राइस मर्टेस के कंधों पर रहेगा। मर्टेस ने पिछले तीन मुकाबलों में गोल किए हैं, जबकि पिछले दो मैचों में उन्होंने गोल पहले हाफ में ही किए थे। वहीं, लिवरपूल के मुख्य स्ट्राइकर मुहम्मद सलाह ने पिछले सत्र में नापोली की टीम के खिलाफ गोल किया था। इसके अलावा वह पिछले पांच इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैचों में चार गोल दाग चुके हैं।

लिवरपूल के मैनेजर जुर्जेन क्लोप ने कहा है, 'अगर हम फिर से फाइनल में जाते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा, लेकिन यह इस बार आसान नहीं होने वाला। खिताबी मुकाबले के लिए हर टीम के पास अच्छा मौका है। डोर्टमंड की टीम भी बहुत मजबूत है। उन्होंने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं। जुवेंटस, पीएसजी, रीयल मैड्रिड इन्हें आप कम नहीं आंक सकते।'

chat bot
आपका साथी