आइएसएल में जमशेदपुर की टीम के कोच होंगे स्टीव कॉपेल

फुटबॉलर इयान राइट स्टीव कॉपेल की ही खोज हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Jul 2017 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jul 2017 11:32 AM (IST)
आइएसएल में जमशेदपुर की टीम के कोच होंगे स्टीव कॉपेल
आइएसएल में जमशेदपुर की टीम के कोच होंगे स्टीव कॉपेल

जमशेदपुर, जेएनएन। इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में पहली बार उतर रही टाटा ग्रुप की फ्रेंचाइजी वाली टीम जमशेदपुर एफसी ने अंतत: कोच की घोषणा कर दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी स्टीव कॉपेल मुख्य कोच होंगे, जबकि इशफाक अहमद असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे। 

1973 से 1983 तक इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टीव कॉपेल अपनी रफ्तार के कारण सर्वश्रेष्ठ विंगर माने जाते थे। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और विश्व कप में भी प्रतिनिधित्व किया। 

ब्रिस्टल सिटी, ब्राइटन व होव, मैनचेस्टर सिटी, ब्रेंटफोर्ड, क्रिस्टल पैलेस जैसे पेशेवर क्लबों में प्रबंधक की भूमिका निभा चुके कॉपेल ने अपनी नेतृत्व क्षमता से टीमों को ऊंचाई तक पहुंचाया। 

फुटबॉलर इयान राइट स्टीव कॉपेल की ही खोज हैं। इयान राइट को कॉपेल ने गैर लीग फुटबॉल के लिए अनुबंधित किया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी