स्पेन के स्टार खिलाड़ी जेरार्ड पीक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

पीक ने स्पेन के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब जीता।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 01:06 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 01:06 PM (IST)
स्पेन के स्टार खिलाड़ी जेरार्ड पीक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास
स्पेन के स्टार खिलाड़ी जेरार्ड पीक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

बार्सिलोना, आइएएनएस। स्पेन और एफसी बार्सिलोना के स्टार डिफेंडर जेरार्ड पीक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया। 31 वर्षीय पीक ने 2009 से 2018 के बीच कुल 102 मैच खेले और पांच गोल दागे। वह रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।

पीक ने स्पेन के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब जीता। पीक ने कहा, ‘मैंने मुख्य कोच लुइस एनरिक से कुछ दिनों पहले बात की। उन्होंने मुझे फोन किया, मैंने उन्हें बताया कि मैंने यह निर्णय बहुत पहले ही ले लिया था और मैंने इस बारे में विचार किया था।’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा समय बहुत सुंदर रहा और मुझे विश्व कप एवं यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब अपना पूरा ध्यान बार्सिलोना पर लगाना चाहता हूं, यहां मेरे कुछ साल रह गए हैं और मैं इसका आनंद लूंगा।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी