फीफा विश्व कप क्वालीफायर: स्पेन ने इजरायल को 4-1 से हराया

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में स्पेन ने घरेलू दर्शकों के सामने इजरायल को 4-1 से शिकस्त दी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 10:07 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 10:27 AM (IST)
फीफा विश्व कप क्वालीफायर: स्पेन ने इजरायल को 4-1 से हराया
फीफा विश्व कप क्वालीफायर: स्पेन ने इजरायल को 4-1 से हराया

पेरिस, आइएएनएस। स्पेन और इटली की टीमों ने 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप ‘जी’ में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अपराजित रहने के सिलसिले को कायम रखा। स्पेन ने घरेलू दर्शकों के सामने इजरायल को 4-1 से शिकस्त दी।

इसके साथ ही स्पेन विश्व कप क्वालीफायर में लगातार 58वें मैच में अपराजित रहा। डेविड सिल्वा ने 13वें मिनट में गोल करके स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ के अंतिम समय में विटोलो ने शानदार गोल कर स्पेन को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में डिएगो कोस्टा ने 51वें मिनट में गोल कर स्पेन को 3-0 की बढ़त दिलाई। मेहमान टीम का खाता 76वें मिनट में लिओर राफाएलोव ने गोल करके खोला और स्कोर 3-1 हो गया। फिर इस्को ने 88वें मिनट में गोल कर स्पेन की जीत का स्कोर 4-1 कर दिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इटली ने अल्बानिया को हराया : डेनिएल डि रोस्सी और सिरो इमोबाइल के गोलों की मदद से इटली ने अल्बानिया को 2-0 से मात दी। रोस्सी ने 12वें मिनट में ही गोल करके इटली का खाता खोला। 57वें मिनट में अल्बानियाई समर्थकों द्वारा मैदान पर सामान फेंकने के कारण कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया। मेहमान टीम के समर्थकों का मैदान पर सामान फेंकना मेजबानों को पेनाल्टी दिए जाने के 12 मिनट बाद शुरू हुआ। 71वें मिनट में इमोबाइल ने गोल दागकर इटली को 2-0 से जीत दिलाई।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी