डेविड की गलती से हारी जेनोआ की टीम

क्रिस्टियन कोउमे ने मैच के दौरान 20वें मिनट में गोल कर जेनोआ को अच्छी शुरुआत दिलाई।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:06 PM (IST)
डेविड की गलती से हारी जेनोआ की टीम
डेविड की गलती से हारी जेनोआ की टीम

मिलान, एएफपी : डेविड बिरास्ची के आत्मघाती गोल के कारण जेनोआ की टीम को इतालवी फुटबॉल लीग सीरी-ए के मैच में नापोली के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। क्रिस्टियन कोउमे ने मैच के दौरान 20वें मिनट में गोल कर जेनोआ को अच्छी शुरुआत दिलाई। 

इसके थोड़ी देर बार बारिश शुरू हो गई और मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। लेकिन, मैच फिर शुरू हुआ और फैबियन रुइज ने 62वें मिनट में गोल कर नापोली की मैच में बराबरी करा दी। हालांकि, 86वें मिनट में डेविड आत्मघाती गोल कर बैठे, जिस कारण नापोली को आसानी से जीत मिल गई। 

अल्कासेर ने दिलाई डोर्टमंड को जीत

बोरुसिया डोर्टमंड ने जर्मनी की लीग बुंडिशलीगा के रोमांचक मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पिछली चैंपियन बायर्न म्यूनिख को 3-2 से शिकस्त दी। 2-2 से स्कोर बराबर होने के बाद पैको अल्कासेर ने गोल दागकर डोर्टमंड को महत्वपूर्ण 3-2 से बढ़त दिलाई, जो अंतिम समय तक कायम रही। इस महत्वपूर्ण जीत के बाद डोर्टमंड 27 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि बायर्न 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

chat bot
आपका साथी