रियल मैड्रिड ने रियल वालाडोलिड को 2-0 से हराकर अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल की

ला लीगा में लंबे समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को रियल मैड्रिड ने आखिरकार खत्म कर दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:01 PM (IST)
रियल मैड्रिड ने रियल वालाडोलिड को 2-0 से हराकर अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल की
रियल मैड्रिड ने रियल वालाडोलिड को 2-0 से हराकर अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल की

मैड्रिड, प्रेट्र। स्पेनिश लीग 'ला लीगा' में लंबे समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को रियल मैड्रिड ने आखिरकार खत्म कर दिया। अपने अंतरिम मैनेजर सेंटियागो सोलारी की देखरेख में रियल ने शनिवार को रियल वालाडोलिड को 2--0 से हराकर अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल की।

ब्राजील के युवा खिलाड़ी विनिसियस जूनियर की बदौलत रियल ने 83वें मिनट में ब़़ढत हासिल की जिनकी किक को बचाने के प्रयास में वालाडोलिड के कोके ओलिवर आत्मघाती गोल कर बैठे। इसके बाद 88वें मिनट में कप्तान सर्जियो रामोस ने दूसरा गोल किया और रियल को 2-0 से आगे कर दिया जो अंत तक बरकरार रहा। ला लीगा के पिछले छह मुकाबलों में रियल की यह पहली जीत रही।

हाल ही में रियल ने अपने मैनेजर जुलेन लोपेतेगुइ को हटा दिया था और बी टीम के मैनेजर सोलारी को अंतरिम कमान सौंपी थी। उधर एक ला लीगा के एक अन्य मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड को लेगानेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी