जापान को हराकर कतर ने पहली बार अपने नाम किया एशियन कप खिताब

कतर की फुटबॉल टीम ने चार बार के चैंपियन जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर एएफसी एशियन कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:14 AM (IST)
जापान को हराकर कतर ने पहली बार अपने नाम किया एशियन कप खिताब
जापान को हराकर कतर ने पहली बार अपने नाम किया एशियन कप खिताब

अबूधाबी, एएफपी। कतर की फुटबॉल टीम ने चार बार के चैंपियन जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर एएफसी एशियन कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

अबूधाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में स्ट्राइकर अल्मोइज अली खिताबी मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रहे जो बाइसकिल किक के जरिये एक बेहतरीन गोल करके एशियन कप के एक आयोजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने। अली के अलावा अब्दुलाजीज हातिम और अकरम अफीफ ने भी कतर के लिए स्कोर किया। जापान की ओर से इकलौता गोल ताकुमी मिनामिनो ने किया। अल्मोइज अली ने खेल के 12वें मिनट में डी के अंदर से बाइसकिल किक के जरिये शानदार गोल करके अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके साथ ही अली एशियन कप के एक आयोजन में सर्वाधिक नौ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 1996 में ईरान के अली डेई के सर्वाधिक आठ गोल करने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। 27वें मिनट में हातिम ने एक कोण बनाती किक पर गोल करके 2022 विश्व कप की मेजबान टीम को 2-0 की बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया। दूसरे हाफ में मिनामिनो (69वें मिनट) ने टूर्नामेंट का पहला गोल करके जापान को मुकाबले में लाने की कोशिश की लेकिन निर्धारित समय से सात मिनट पहले अकरम ने पेनाल्टी के जरिये गोल करके कतर को फिर से दो गोल की बढ़त पर ला दिया। कतर द्वारा ली गई कॉर्नर किक पर जापान के योशिदा हैंडबॉल कर बैठे। वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) की मदद से रेफरी ने कतर को पेनाल्टीदी।

मुकाबले से पहले बड़ी राहत 

खिताबी मुकाबले से ठीक पहले सूडान में जन्में 22 वर्षीय अल्मोइज और ईरान में जन्में बासाम अल-रावी को बड़ी राहत मिली। इनके खिलाफ यूएई ने अयोग्य खिलाड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी जिसे एएफसी ने खारिज कर दिया। इसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को कतर की शुरुआती लाइनअप में जगह मिली और जल्द ही अल्मोइज ने इसका असर भी दिखाया। एएफसी ने कहा कि एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन की अनुशासन और नैतिक समिति ने कतर के दो खिलाड़ियों के खिलाफ उनके पात्रता को लेकर यूएई फुटबॉल संघ द्वारा दायर किए गए विरोध को खारिज कर दिया है। कतर ने मेजबान यूएई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी