Lionel Messi ने एक बार फिर जीता Ballon d'Or खिताब, रोनाल्डो को पछाड़कर रचा इतिहास

Lionel Messi Ballon dor Award 2019 लियोन मेसी ने छठी बार बैलन डि ओर अवार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 09:25 AM (IST)
Lionel Messi ने एक बार फिर जीता Ballon d'Or खिताब, रोनाल्डो को पछाड़कर रचा इतिहास
Lionel Messi ने एक बार फिर जीता Ballon d'Or खिताब, रोनाल्डो को पछाड़कर रचा इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। Lionel Messi Ballon d'or Award 2019: अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोन मेसी ने छठी बार प्रतिष्ठित बैलन डि ओर अवार्ड ( Ballon d'or) अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में लियोन मेसी ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ दिया है।

पेरिस में आयोजित हुए इस अवार्ड सेरेमनी में फुटबॉल जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान लियोन मेसी को रिकॉर्ड छठी बार बैलन डिओर अवार्ड से नवाजा गया। फ्रांस फुटबॉल मैग्जीन द्वारा दिए जाने वाले इस अवार्ड के लिए दुनिया के 30 खिलाड़ियों को नामित किया था, जिसमें अर्जेंटीना के लियोन मेसी और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लिवरपूल के विर्गिल वान डिज्क का नाम भी शामिल था।

लगातार चार साल मेसी ने जीता खिताब

लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस अवार्ड को इससे पहले पांच-पांच बार अपने नाम कर चुके थे, लेकिन अर्जेंटीना के मेसी ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। लियोन मेसी ने साल 2009 से 2012 तक लगातार चार बार ये अवार्ड जीता था, जबकि 2015 में उन्हीं आखिरी बार इस खिताब से सम्मानित किया था। वहीं, 2019 में फिर से बैलन डिओर अवार्ड जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। मेसी के लिए ये साल का चौथा बड़ा खिताब है।

साल 2019 में Lionel Messi ने कई बड़े अवार्ड अपने नाम किए हैं। मेसी ने गोल्डन शू, फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, ला लीगा में बेस्ट प्लेयर अवार्ड और UEFA Forward of the Year जैसे खिताब अपने नाम किए हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेसी के लिए ये साल कितना सुनहरा गया है। साल के अंत तक मेसी ने एक और गोल्डन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बता दें कि इस अवार्ड के डिफेंडिंग चैंपियन लुका मॉड्रिक थे, जिन्होंने रोनाल्डो और मेसी की परंपरा को तोड़ा था।

chat bot
आपका साथी