दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने किया ऐसा काम, लगा चार मैचों का बैन

मेसी पर सहायक रेफरी को अपशब्द कहने का आरोप है।

By Shivam AwasthiEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:23 PM (IST)
दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने किया ऐसा काम, लगा चार मैचों का बैन
दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने किया ऐसा काम, लगा चार मैचों का बैन

ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने बार्सिलोना के स्टार अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर अर्जेंटीना की तरफ से मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। मेसी पर सहायक रेफरी को अपशब्द कहने का आरोप है।

दरअसल, पिछले गुरुवार चिली और अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान मेसी सहायक रेफरी के साथ किसी फैसले को लेकर भिड़ते नजर आए थे और इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी ने रेफरी को कई अपशब्द भी कहे। जांच के बाद मेसी इस मामले में दोषी पाए गए हैं और अब अर्जेंटीना के अगले चार मुकाबलों में वो मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। इस विवादित मैच में मेसी की पेनल्टी के दम पर बार्सिलोना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मेसी पर इस प्रतिबंध के अलावा दस हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। अब मेसी बोलीविया के खिलाफ होने वाले अगले क्वालीफायर मुकाबले में अर्जेंटीना की तरफ से नहीं खेल पाएंगे।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी