La Liga: ला लीगा में निवेश के खिलाफ बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड

LaLiga clubs vote रिपोर्ट के अनुसार इसके बदले में सीवीसी कंपनी ला लीगा के सभी नानआडियो-विजुअल व्यवसाय से आय का 11 प्रतिशत और अगले 50 वर्षो के लिए आडियो-विजुअल व्यवसाय से कुल आय का 10 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 11:00 PM (IST)
La Liga: ला लीगा में निवेश के खिलाफ बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड
बार्सिलोना की टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

मैड्रिड, आइएएनएस। ला लीगा क्लबों ने पूंजी निवेश कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ 2.7 बिलियन यूरो (करीब 236 अरब रुपये) के निवेश सौदे को मंजूरी देने के लिए मतदान किया है। इस समझौते के पक्ष में गुरुवार को 38 वोट पड़े, जबकि कुल 42 में से चार क्लबों ने इसके खिलाफ मतदान किया। खिलाफ मतदान करने वालों में रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना प्रमुख क्लब के रूप में हैं। इनके अलावा एथलेटिक क्लब बिलबाओ और रीयल ओविएडो ने भी खिलाफ मतदान किया है।

समझौता के तहत क्लबों को एक लंबी अवधि के कर्ज के रूप में बड़ी धनराशि प्राप्त होगी, जिसे 40 साल की अवधि में वापस भुगतान किया जाना है। इस रकम का 15 प्रतिशत वेतन व नए खिलाड़ियों को खरीदने और बाकी हिस्सा बुनियादी ढांचे, युवा प्रणालियों और महिला टीमों पर खर्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बदले में सीवीसी कंपनी ला लीगा के सभी नानआडियो-विजुअल व्यवसाय से आय का 11 प्रतिशत और अगले 50 वर्षो के लिए आडियो-विजुअल व्यवसाय से कुल आय का 10 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करेगा। रीयल मैड्रिड, बाíसलोना, एथलेटिक क्लब और ओविएडो ने इस योजना से कोई भी रकम नहीं प्राप्त करने का विकल्प चुना है। इन क्लबों का मानना है कि यह सौदा उन्हें 50 वर्षो के लिए बंधक बना देगा।

42 में से 38 क्लबों ने पूंजी निवेश कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ करीब 236 अरब रुपये के निवेश सौदे को मंजूरी देने के लिए मतदान किया

बार्सिलोना छोड़ मेसी ने थामा पीएसजी का हाथ

दुनिया के स्टार फुटबालर लियोन मेसी भी क्रिप्टो करेंसी के प्रशंसकों में शामिल हो गए हैं। उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बताया है कि मेसी को दिए गए पैकेज में फैन टोकंस शामिल है। मेसी का पीएसजी से सालाना करार करीब 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) का हुआ है। इसमें कितने प्रतिशत क्रिप्टो करेंसी का हिस्सा है, इसकी पुष्टि क्लब ने नहीं की है। 

chat bot
आपका साथी