दो टीमों के खिलाफ भारतीय महिला टीम खेलेगी दोस्ताना मैच

2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर खेल रही भारतीय महिला फुटबॉल टीम दो टीमों के खिलाफ दो-दो दोस्ताना मुकाबले खेलेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:38 PM (IST)
दो टीमों के खिलाफ भारतीय महिला टीम खेलेगी दोस्ताना मैच
दो टीमों के खिलाफ भारतीय महिला टीम खेलेगी दोस्ताना मैच
style="text-align: start; ">नई दिल्ली। 2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर खेल रही भारतीय महिला फुटबॉल टीम दो टीमों के खिलाफ दो-दो दोस्ताना मुकाबले खेलेगी।

हांगकांग के खिलाफ पहला मैच 21 जनवरी और दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी जहां उसे 27 और 30 जनवरी को मैच खेलने हैं। टीम की मुख्य कोच रॉकी ने कहा, 'हम मजबूत टीमों के खिलाफ खेलेंगे।

हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ खेलने से हमारी टीम को अच्छा अनुभव मिलेगा। ओलंपिक क्वालीफायर हमारे लिए टेस्ट होगा और हम सभी के लिए यह चुनौती रहेगा।' टोक्यो ओलंपिक का दूसरे राउंड का क्वालीफायर एक से नौ अप्रैल तक होगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी