13 महीने में 15 मैच खेलेगी भारत की फुटबॉल टीम

भारत पहले ही दोस्ताना मुकाबले में कंबोडिया को हरा चुका है जबकि उसने एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में म्यांमार को शिकस्त दी थी।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:02 PM (IST)
13 महीने में 15 मैच खेलेगी भारत की फुटबॉल टीम
13 महीने में 15 मैच खेलेगी भारत की फुटबॉल टीम

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय फुटबॉल टीम 13 महीनों में 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें आठ मैच अपने घर में खेले जाएंगे। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एआइएफएफ ने कहा, 'राष्ट्रीय फुटबॉल टीम देश में आठ मैचों सहित 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत मार्च, 2017 से हो गई है जो मार्च, 2018 तक चलेगा। सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा जबकि इसका डिजिटल मंच हॉटस्टार है।' 

भारत छह जून को यहां अंधेरी खेल परिसर में नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगा। इसके सात दिन बाद भारतीय टीम को बेंगलुरु में 2019 एशियन कप क्वालीफायर का मुकाबला किर्गिस्तान के खिलाफ खेलना है। 

एआइएफएफ ने कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिए इस वर्ष अक्टूबर से नवंबर के बीच दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां भारत इस वर्ष घर में दस अक्टूबर को मकाऊ से और 14 नवंबर को म्यांमार से एएफसी एशियन कप क्वालीफायर मैचों में खेलने उतरेगा। इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अपने घर में चार अक्टूबर, आठ नवंबर और 22 मार्च को दोस्ताना मैच खेलेगी। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर का बाहरी चरण का आखिरी मुकाबला अगले वर्ष 27 मार्च को किर्गिस्तान के खिलाफ होगा।'

भारत पहले ही दोस्ताना मुकाबले में कंबोडिया को हरा चुका है जबकि उसने एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में म्यांमार को शिकस्त दी थी। एआइएफएफ ने घरेलू मैचों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में चार देशों वाले मल्टी-कंट्री चैंपियंस कप कराने का एलान किया था। यह कप इस वर्ष 18-27 अगस्त तक चलेगा। 

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी