आइएसएल के ड्रॉफ्ट में सबसे महंगे खिलाडी़ बनेंअनस व युजेनसन

1134 खिलाड़ियों को दस फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम में शामिल किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 11:44 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 11:44 AM (IST)
आइएसएल के ड्रॉफ्ट में सबसे महंगे खिलाडी़ बनेंअनस व युजेनसन
आइएसएल के ड्रॉफ्ट में सबसे महंगे खिलाडी़ बनेंअनस व युजेनसन

मुंबई, पीटीआइ : डिफेंडर अनस इदाथोडिका और मिडफील्डर युजेनसन लिंगदोह इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के खिलाड़ी ड्राफ्ट में रविवार को यहां सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिनके लिए क्रमश: नई टीम जमशेदपुर एफसी और दो बार के चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) ने एक करोड़ दस लाख रुपये की समान बोली लगाई।

1134 खिलाड़ियों को दस फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम में शामिल किया जिसमें अनस और युजेनसन के अलावा शीर्ष बोली में राष्ट्रीय टीम के स्टार गोलकीपर सुब्रत पॉल को जमशेदपुर एफसी ने 87 लाख रुपये जबकि प्रीतम कोटल को दिल्ली डाइनामोज ने 75 लाख रुपये में खरीदा।

एटीके ने भारत की राष्ट्रीय टीम के स्टार स्ट्राइकर नोएडा के रॉबिन सिंह को 65 लाख रुपये में खरीदा। मुंबई सिटी एफसी ने स्ट्राइकर बलवंत सिंह को तीसरे राउंड में 67 लाख रुपये और गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य (64 लाख) को चौथे राउंड में खरीदा। केरल ब्लास्टर्स ने रिनो एंटो को 63 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा। गोवा ने प्रणय हलदर (58 लाख) और नारायण दास (58 लाख) को टीम में शामिल किया, जबकि चेन्नई ने थोइ सिंह के लिए 57 लाख रुपये खर्च किए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी